नई दिल्ली। इस बढ़ती महंगाई के चलते आम लोग हवाई यात्रा नहीं कर पाते हैं। इसी को देखते हुए जेट एयरवेज आम लोगों के लिए बेहद सस्ते हवाई सफर लेकर आई। जी हां जेट एयरवेज ने चुनिंदा वायु मार्गों पर 1,079 रुपये से किराया शुरू करने की घोषणा की है। आइये जानते हैं आप इस ऑफर का लाभ कैसे उठा सकते हैं।
जेट एयरवेज ने सस्ता किया हवाई यात्रा
दरअसल कंपनी की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार 24 मई से 26 के बीच ही टिकट बुक करवा सकते हैं। वहीं आपको ये भी बता दें कि सीमित अवधि की इस योजना में इकॉनमी श्रेणी की एक तरफ की यात्रा के लिए घोषित किराये में सबकुछ शामिल होगा। जिससे आप इकॉनमी श्रेणी की टिकट को मात्र 1,079 रुपये के काम राशी पर बुक कर सकेंगे। फ़िलहाल इसके लिए सभी प्रकार के टैक्स शामिल किये गये हैं।
वहीं कंपनी ने इस बात कि जानकारी दी है कि इससे ग्राहकों को मॉनसून में अपनी यात्रा तय करने की सुविधा मिलेगी। जिसके लिए कल से टिकट बुक कराए जा सकता है। इस सेवा के तहत 15 जून से 20 सितंबर के बीच यात्रा कर सकेंगे। और अधिक जानकारी के लिए आप यहां क्लिक करें।