नई दिल्ली। दिग्गज टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन इस साल कुछ खास तरीके से दिवाली सेलिब्रट करने जा रही है। इस बार कंपनी ने नए तरीके से लोग को जागरूक करने का विचार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक वोडाफोन इंडिया इस साल ई-फुलझड़ी से ‘हरित दीवाली’ मनाएगी। कंपनी अपने उपभोक्ताओं को अनूठी पेशकश के तहत ‘सुपर क्रैकर्स (सुपर पटाखे)’ बांटेगी।
आगे की स्लाइड में जानिए वोडाफोन की यह ग्रीन दिवाली किस तरह से पर्यवरण को शुद्ध करेगी
loading...