जम्मू। जम्मू के सांबा सेक्टर में इंटरनेशनल बॉर्डर पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान पाक की ओर से हुई फायरिंग में शहीद हो गया। बीएसएफ सूत्रों ने बताया कि जवान की पहचान 173वीं बटालियन के आर। पी। हंजरी के रूप में हुई है। हाजरा का आज जन्मदिन था। वह 1967 में आज ही के दिन जन्मे थे।
बीएसएफ की ओर से भारी गोलीबारी गई है जो कि अभी जारी है
सूत्र के मुताबिक सांबा और हरिनगर सेक्टर में जवाबी कार्रवाई करते हुए बीएसएफ की ओर से भारी गोलीबारी गई है जो कि अभी जारी है। 50 साल के हाज़रा उस समय गंभीर रूप से घायल हो गये जब उनके पेट में गोली लगी। बाद में उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उनको बचाया नहीं जा सका।
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के रहने वाले हाजरा ने बीएसएफ में करीब 27 साल सेवाएं दीं। वे अपने पीछे 21 साल की एक बेटी और 18 साल के एक बेटा छोड़ गये हैं।