नई दिल्ली। गौरतलब है कि भारत दुनिया में सबसे बड़ा मोबाइल बाजार है। यहा घरेलू कंपनयों से ज्यादा बाहरी मोबाइल कंपनियों का बोलबाला दिखाई देता है। भारत में हर तरह की कंपनी अपने आप को बनाए रख सकती है। इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण है, देश में हर स्तर के लोगों की उपस्थित। ऐसे में देश की घरेलू स्मार्टफोन कंपनी स्पाइस ने भी लंबे समय के बाद अपना एक स्मार्टफोन लांच कर दिया है।
इस बार स्पाइस ने अपना नया हैंडसेट ‘वी801’ उतारा है, जो फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। अगर हम श्याओमी रेडमी 4 से इसकी तुलना करें, जिसका 3जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल मेमोरी वाला वर्शन 8,999 रुपये में आता है, वहीं, स्पाइस वी801 का 3 जीबी रैम और 16 जीबी रोम वाला वर्शन 7,999 रुपये में उपलब्ध है। इस कीमत में स्पाइस वी801 एक बढ़िया फोन है। हालांकि 5 इंच स्क्रीन वाली कूलपैड नोट 5 लाइट सी से इस डिवाइस को तगड़ी प्रतिस्पर्धा मिलेगी।