वाराणसी। शिव नगरी के बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में एक बार फिर बवाल मच गया। यह बवाल कैपस के छात्र बीएचयू के छात्र नेता आशुतोष सिंह की गिरफ्तारी को लेकर किया है। गिरफ्तारी से भड़के छात्रों ने स्कूल के प्रशासनिक भवनों पर हमला किया। साथ ही स्कूल के बसों को आग के हवाले कर दिया। वहीं हंगामें को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। जिसके बाद छात्रों के गुटों ने उनसे भी झड़प की। जिसके बाद प्रशासन ने पीएसी बल की तैनात किया है।
वन इंडिया आनलाइन पोर्टल की खबर के मुताबिक वाराणसी में आईआईटी-बीएचयू का कार्यक्रम अवरुद्ध करने के आरोप में छात्र नेता आशुतोष सिंह को गिरफ्तार किया गया, इसी के विरोध में छात्र पुलिसकर्मियों से भिड़ गए। नाराज छात्रों ने बीएचयू कैंपस का मेन गेट बंद कर दिया, इस दौरान उन्होंने जमकर हंगामा और तोड़फोड़ किया।
यह भी पढ़े- कांग्रेस की खत्म हुई मायूसी, भाजपा के इस गढ़ में दर्ज की बड़ी जीत
वहीं मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार नाराज छात्रों ने 50 से ज्यादा गाड़ियां को निशाना बनाया है। फिलहाल मिल रही जानकारी के अनुसार प्रशासन ने हंगामें पर काबू पा लिया है। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है।