केदारनाथ में Zero से भी कम तापमान में शूट करेंगे अक्षय

मुंबई। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म एयरलिफ्ट रिलीज को तैयार है। 22 जनवरी को रिलीज होने जा रही एयरलिफ्ट का ट्रेलर देखने के बाद से दर्शकों को फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। खबर है कि अक्षय कुमार वी-17 हेलीकॉप्टर से लिफ्ट कर केदारनाथ भेजे जा रहे सामान और पुनर्निर्माण कार्यो की शूटिंग करेंगे।
अक्षय कुमार करेंगे केदारनाथ में शूट
मौसम साफ होने पर वो आज केदारनाथ पहुंचेंगे। मुख्य प्रधान सचिव राकेश शर्मा ने बताया कि अक्षय कुमार की एयर लिफ्टिंग से संबंधित फिल्म आ रही है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कैसे वी-17 व हेली सर्विस से निर्माण सामग्री ड्रॉप की जाती है, इससे वे रूबरू होंगे। वे शीतकाल में शून्य से भी नीचे तापमान पर केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यो को भी शूट करेंगे और निम के स्टॉफ और मजदूरों का हौंसला आफजाई भी करेंगे। सरकार की तरफ से उन्हें हेली सेवा मुहैया कराई गई है। हंस फाउंडेशन के सीईओ भी 23 जनवरी को केदारनाथ जाएंगे। फाऊंडेशन केदारनाथ में 50 हट्स बनाएगा। इसकी लागत लगभग 15 करोड़ है।
‘एयरलिफ्ट’ को Tax Free करने की मांग
‘एयरलिफ्ट’ 1990-91 इराक-कुवैत युद्ध के दौरान कुवैत से भारतीयों के निकासी पर आधारित है। यह फिल्म 1990 की वास्तविक घटना पर आधारित है जिसमें अक्षय एक कुवैती बिजनेसमैन रंजीत का किरदार निभा रहे हैं। यह फिल्म देश की वायुसेना के जज्बे को बयां करती है कि कैसे वायुसेना कुवैत में फंसे 1,70,000 भारतीयों को इराकी हमले से बचा कर सुरक्षित निकाला लाई थी। फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग की यह एक बड़ी वजह है क्योंकि यह देशभक्ति और देश की इस महान कामयाबी को दर्शाती है।’
अब इस फिल्म को लेकर सरकार से फिल्म को टैक्स फ्री करवाए जाने की गुजारिश की जा रही है, जिसके चलते ट्विटर पर AIRLIFT SHOULD BE TAX FREE के नाम से ट्रेंड कर रहा है।