अक्षय कुमार ने उड़ाया ऑड-ईवन फार्मूले का मजाक : देखें वीडियो

मुंबई। बालीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के ऑड-ईवन फार्मूला पर एक फन पैरोडी वीडियो बनाया है। जिसमें जमकर इस नियम का मजाक उड़ाया गया है। अक्षय ने ट्रैफिक के नियमों पर बनी इस पैरोडी के लिए अपनी आवाज दी है। बता दें कि ऑड-ईवन फार्मूला 15 जनवरी को समाप्त हो चुका है।
अक्षय कुमार का मकसद एयरलिफ्ट का प्रमोशन
इसका मकसद अक्षय की अगली फिल्म ‘‘एयरलिफ्ट’’ का प्रमोशन करना है। इस वीडियो के शुरूआत में अक्षय ने आरटीओ को फोन कर राष्ट्रीय राजधानी में टैक्सियों की स्थिति के बारे में जानकारी मांगी थी। अक्षय ने अपने इस बारे में एक ट्वीट कर जानकारी दी है।
इस पैरोडी वीडियो में अक्षय कुमार कहते नजर आते हैं कि ‘मैं 1500 रूपये उधार चुकाने जा रहा था और ट्रैफिक पुलिस ने 2000 का चालान काट लिया।’ कुल मिलाकर ये वी़डियो बहुत ही मजेदार है।
दो मिनट नौ सैकेंड की इस वीडियों में ऑड-ईवन योजना के कारण कई लोगों को किस प्रकार सार्वजनिक परिवहन के लिए प्रतीक्षा करनी पड़ी, इसको मजाकिया ढंग से पेश किया गया है। बता दें कि डायरेक्टर राजा कृष्णा मेनन की फिल्म ‘‘एयरलिफ्ट’’ 22 जनवरी को रिलीज होगी। फिल्म में निमरत कौर अक्षय के अपोजिट दिखेंगी।
देखें वीडियो :