अफगानिस्तान में हुआ विस्फोट, 5 की मौत

काबुल अफगानिस्तान के स्पिन बोल्डाक जिले में शनिवार को तालिबान आतंकवादियों ने वहां के पुलिस थाने में हमला बोलने के बाद दो पुलिसर्मियों की मौत हो गई जबकि तीन हमलवारों को मार दिया गया.
जिला पुलिस अधिकारी ने सिन्हुआ के हवाले से बताया, “एक आत्मघाती हमलावर ने पुलिस थाने के मुख्य द्वारा पर मोटरसाइकिल बम से हमला किया. विस्फोट होने के तुरंत बाद ही दो हथियारबंद हमलावर इमारत में घुस आये और पुलिसकर्मियों से भिड़ गए.”
जिसके परिणामस्वरुप, दो पुलिसकर्मियों की मौत भी हो गई जबकि तीन हमलावर मार दिए गये हालांकि, अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. आपको बता दें ऐसा पहले भी हो चुका है अफगानिस्तान में बिस्फोट होने से कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई थी और जबकि 40 लोग घायल हो गये थे. तब यह विस्फोट न्याय मंत्री कार्यालय के पास विस्फोटको से भरी वैन को उड़ा दिया गया था. जिसके चलते काफी लोगों की मौत हो गई थी.