आईपीएस ट्रांसफर जारी, चार और बदले

लखनऊ। आईपीएस ट्रांसफर जारी हे। यूपी सरकार ने सोमवार को फिर आईपीएस ट्रांसफर किए। इस बार चार आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया है। कौशांबी जिले पुलिस कप्तान के एजिलरसन और देवरिया के पुलिस कप्तान पंकज कुमार को हटा दिया गया है।
अाईपीएस ट्रांसफर का खेल
आईपीएस ट्रांसफर का खेल यूपी सरकार 2017 के लिए खेल रही है। देवरिया के पुलिस अधीक्षक आईपीएस पंकज कुमार का ट्रांसफर कर अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ भेजा गया है। कौशाम्बी के पुलिस अधीक्षक आईपीएस के एजिलरसन का भी ट्रांसफर कर दिया गया है। उन्हें सीबीसीआईडी भेजा गया है। वहीं अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ से आईपीएस प्रभाकर चौधरी का ट्रांसफर कर देवरिया का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। पुलिस अधीक्षक शामली वीरेन्द्र कुमार को कौशाम्बी का पुलिस अधीक्षक तैनात किया गया है।
गौरतलब है कि यूपी कॉडर के आईपीएस 7 आईजी स्तर के अफसर इम्पैनल्ड किए गए हैं। वूमेन पावर लाइन के मुख्यिा आईजी नवनीत सिकेरा और आरके स्वर्णकार का इम्पैनलमेंट नहीं हुआ है। इम्पैनल्ड न हो पाने की वजह से अब दोनों अफसर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर नहीं जा सकेंगे। वहीं दूसरी ओर आईजी कानून व्यवस्था ए सतीश गणेश, विजय प्रकाश, एन रवींद्र प्रतिनियुक्ति पर, ज्योति नारायण, भानू, अभिनव कुमार केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर, विक्रम ठाकुर को भी केंद्र प्रतिनियुक्ति की मंजूरी मिल गई है।