आजम खां बोले… मुझसे बहुत नफरत करते हैं लोग

लखनऊ। आजम खां आज कुछ बदले अंदाज में थे। गुरुवार को जनेश्वर मिश्र पार्क में बैटरी रिक्शा बांटने के बाद वह खुद को बोलने से रोक नहीं पाए। आजम खां ने कहा कि ‘आई एम द मोस्ट हेटेड पर्सन आफ द सोसायटी…।’ यूपी सरकार के नगर विकास मंत्री आजम खां यहीं नहीं रुके और बोले, ‘मुझसे बहुत नफरत करते हैं लोग…। मेरे ऊपर बार-बार पत्थर फेंके जाते हैं और आज भी लोगों ने पत्थर उठा रखे हैं लेकिन मैं जो सही समझता हूं वहीं कहता हूं। इसकी वजह से सजा भी पा चुका हूं।’
आजम खां ने कहा कि वह सही बात कहते रहेंगे
यूपी सरकार में कद़दावर मंत्री आजम खां ने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से डिग्री हासिल की और सही बात कहने की वजह से वह महीनों जेल में रहे। फिर भी वह सही बात कहने से पीछे नहीं रहे और आज भी सही बात कहते हैं और कहते रहेंगे। आजम खां ने कहा कि आज लव जिहाद व घर वापसी का नारा दिया जा रहा है। इसकी वजह से लोगों के दिलों में डर बैठ गया है। और वह घर से निकलते हुए भी डरने लगे हैं। उन्होंने कहा कि सपा ने नारा दिया रोजी, रोटी और मकान, बड़े लोग छोटों की रोटियां छीनने में जुटे हुए हैं। गढ़ा नारा… रोजी दी-मकान दिया, कमजोरों को सम्मान दिया
जैसा यूपी होगा वैसा देश होगा
आजम खां ने कहा कि नौजवानों अब सोचना होगा कि उत्तर प्रदेश कैसा हो, जैसा यूपी होगा वैसा देश होगा। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री के साथ बैठे-बैठे अभी एक नारा तैयार किया है ‘रोजी दी-मकान दिया, कमजोरों को सम्मान दिया’, इस नारे को मुफ्त में बांटे जाने वाले रिक्शों पर लिखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह बहुत बार विधायक व मंत्री रह चुके हैं और लोगों के लिए बुनियादी सुविधाओं का हल निकाल रहे हैं।