आतंकी हमलों से एक बार फिर दहला अफगानिस्तान, 31 की मौत, 50 से ज्यादा घायल

काबुल। अफगानिस्तान एक बार फिर आतंकी हमलों से दहल गया। रविवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में में आत्मघाती हमला हुआ है। इस धमाके में 31 लोगों की मौत की खबर आई है, जबकि 50 लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार रविवार को चुनाव से सम्बंधित पंजीकरण स्थल काला ए नजीर इलाके में एक स्कूल के सामने सुबह करीब 10 बजे विस्फोट हुआ। कई लोग अपना मतदाता पत्र लेने के लिए ईमारत के समीप मौजूद थे। इसी दौरान ये धमाका हुआ और लोग तितर बितर गए।
#UPDATE | Afghanistan: 31 people killed in a suicide attack on crowded voter registration centre in #Kabul; dozens wounded.
— All India Radio News (@airnewsalerts) April 22, 2018
अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता के आकड़ो के अनुसार नौ नागरिकों के मरने और 56 के घायल होने की खबर थी लेकिन मौजूदा जानकारी के अनुसार अब मरने वालों की संख्या 31 तक पहुंच है। फिलहाल घायलों को इलाज़ के लिए नजदीकी अस्पताल में भरती कराया गया है।
गौरतलब है कि अफगानिस्तान में अगले साल राष्ट्रपति चुनाव होने हैं, इसलिए 4 अप्रैल को वोटर रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ था। इस बीच अफगानिस्तान में आतंकी संगठनों ने चुनाव अधिकारियों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। हालांकि, इस तरह के हालात से निपटने के लिए अफगान पुलिस और सेना के जवानों को पोलिंग बूथ पर आतंकी गतिविधियों से निपटने के लिए स्पेशल ट्रैनिंग भी दी जा रही है।