आन्ध्रा बैंक ने लखनऊ में खोली अपनी 17वीं शाखा

लखनऊ। अपनी बेहतरीन सेवाओं के लिए ग्राहकों में प्रतिष्ठित आन्ध्रा बैंक ने लखनऊ में अपनी एक और शाखा की शुरुआत की है। गोमती नगर विस्तार में इस शाखा का उद्घाटन बैंक के डिप्टी जनरल मैनेजर सुधीर श्रीवास्तव ने फीता काट कर किया। उन्होंने बैंक उपभोक्ताओं को समस्त आधुनिक बैंकिंग सुविधाएं यहां मिलने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर आन्ध्रा बैंक की ब्रांच मैनेजर वंदना तिवारी ने कहा कि लखनऊ में यह आन्ध्रा बैंक की 17वीं शाखा है। यहां एटीएम भी है। बैंक में ग्राहकों को सभी प्रकार की बैंकिंग सेवाएं आसानी से उपलब्ध होंगी। गोमती नगर विस्तार के निवासियों को अब इस नेशनलाइज बैंक में एकाउंट के लिए अपने घर के पास ही यह सुविधा उपलब्ध हो गई है। यहां के निवासियों को इसका काफी समय से इंतजार था। इसीलिए बुधवार को उद्घाटन के दिन ही 200 से ज्यादा खाते लोगों ने खुलवाए हैं। इस शाखा में उपभोक्ताओं के लिए लॉकर की सुविधा भी मौजूद है। गोमती नगर विस्तार में बैंक की इस शाखा के उद्घाटन अवसर पर बड़ी संख्या में कस्टमर और बैंक के अधिकारी भी मौजूद रहे।
आन्ध्रा बैंक के एटीएम में सुविधाएं
आन्ध्रा बैंक एटीएम नेटवर्क में निम्न सेवाएं 24 घंटे उपलब्ध हैं :
जमा शेषों की पूछताछ
लघु विवरणी
नकद आहरण
खातों के बीच निधियों का अंतरण
तिरुमला तिरुपति देवस्थानम को दान
शिर्डी साई संस्थान को दान
आन्ध्रा बैंक क्रेडिट कार्ड द्वारा नकद अग्रिम/आहरण
आन्ध्रा बैंक क्रेडिट कार्ड बिलों का भुगतान
किंग फिशर एअर लॉइन टिकट बुकिंग
मुफ्त एस एम एस एलर्ट पंजीकरण
आन्ध्रा बैंक मोबाइल बैंकिंग में उपलब्ध सुविधायें / विकल्प
शेष की पूछताछ, मिनी विवरण (नवीनतम 7 लेनदेन), निधि अंतरण, मोबाइल से मोबाइल (लाभान्वित होने वाला हमारा मोबाइल बैंकिंग ग्राहक होना चाहिए), मोबाइल से खाता (आन्ध्रा बैंक का कोई भी खाता), मेरी सेवा, मोबाइल रिचार्ज, न्यास दान, अन्य सेवायें, चेक की स्थिति, चेक रोकना, मेरा सेटअप (ग्राहक की आवश्यकता के अनुसार ऐप्लिकेशन विकल्पों में कॅनफिगर किया जा सकता है), एम पिन परिवर्तन