आस्ट्रेलियन ओपन : रिकॉर्ड 31 जीत के साथ दूसरे दौर में सानिया-हिंगिस

मेलबर्न। महिला टेनिस जोड़ी सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस ने अपने विजयी अभियान को जारी रखते हुए गुरुवार को आस्ट्रेलियन ओपन के महिला युगल के दूसरे दौर में जगह बना ली है। इसके साथ ही उनका अश्वमेधी अभियान 31 मैचों का हो गया।
आस्ट्रेलियन ओपन में भी सानिया-हिंगिस का जलवा कायम
सानिया-हिंगिस की जोड़ी ने मारियाना डुक मारिनो और तेलिआना परेरा की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-2, 6-3 से हराकर अपनी लगातार 31वीं जीत दर्ज कर दूसरे दौर में प्रवेश किया। पहली वरीय प्राप्त सानिया-हिंगिस दूसरे दौर में यूक्रेन की नादिया किचेनोक और लयुडम्यला किचेनोक की जोड़ी से भिड़ेंगी। यूक्रेन की इस जोड़ी ने आस्ट्रेलियन ओपन में बुधवार को आस्ट्रेलिया की किमबेरली बिरेल और प्रिस्किला होन की जोड़ी को 6-4, 6-3 से हराया था।