इजरायल ने ईरान को दिया करारा जवाब, सीरिया में मौजूद सैन्य ठिकानों पर की बमबारी

जेरूसलम। इजरायल की सेना ने गुरुवार को बताया कि सीरिया में मौजूद ईरानी सेना ने गोलन हाइट्स में इजरायली सेना के ठिकानों पर करीब 20 रॉकेट और मिसाइलें दागी थी। इसी के जवाब में इजराइल ने भी सरिया में ईरानी सैन्य ठिकानों पर बमबारी की।
More than 20 rockets have been fired at Israel from Syria, Israel says https://t.co/Ii1w1pIVlr pic.twitter.com/hJ90bbdYEd
— CNN Breaking News (@cnnbrk) May 9, 2018
न्यूज़ एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान ने कथित तौर पर दमिश्क के बाहर से इजरायली ठिकानों पर लगभग 20 रॉकेट दागे। हालांकि, इस दौरान किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
अगर इस हमले की पुष्टि होती है तो यह पहली बार होगा जब ईरान ने इजराइली बलों पर प्रत्यक्ष हमले में रॉकेट दागे हों।
प्रवक्ता जोनाथन कॉनरिकस ने ट्वीट कर कहा, इजरायली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने इजरायल के खिलाफ ईरानी रॉकेट हमले के जवाब में सीरिया में स्थित दर्जनों ईरानी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया। प्रवक्ता ने बताया कि इजरायल ने चार रॉकेटों को मिसाइल-रोधी प्रणाली से रोक दिया जबकि बाकी देश के अंदर आकर गिरे लेकिन वे लक्ष्यों को भेदने में नाकाम रहे।
कॉनरिकस ने कहा कि हाल के वर्षों में इजरायल का यह अभियान सबसे बड़ा हवाई अभियान था और ईरानी लक्ष्यों के खिलाफ भी सबसे बड़ा अभियान था।
सीरिया में कई सालों के तनाव के बाद इजरायल और इरान के बीच ये सबसे बड़ा टकराव देखा गया है।