इस्ला फिशर ने कहा- मेरे हसबैंड हैं मेरे फेवरेट को-स्टार

लॉस एंजेलिस: ऑस्ट्रेलियाई एक्ट्रेस इस्ला फिशर का कहना है कि फिल्म ‘ग्रिम्सबी’ में काम करने के बाद वह अपने एक्टर पति साचा बेरोन कोहेन को सबसे अच्छा एक्टर मानने लगी हैं. अपने पति के प्रति उनके मन में सम्मान काफी बढ़ गया है और वह उनके पसंदीदा सह-कलाकार कहने लगी हैं.
फेवरेट को-एक्टर के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने हैलो पत्रिका को बताया, “मैं अपने पति के साथ काम करना चाहूंगी. वह मेरे फेवरेट हैं. ‘ग्रिम्सबी’ के समय हमने वास्तव में खूब मजे किए हैं. हमने एक ट्रेलर साझा किया और वह बहुत मजेदार था.”
वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट कॉम डॉट यूके’ के मुताबिक, ‘कन्फेशन्स ऑफ ए शोपहोलिक’ की अभिनेत्री ने कहा कि कामकाजी मां होना मुश्किल होता है, लेकिन वह खुद को खुशकिस्मत मानती हैं कि उनके काम में काफी लचीलापन है.