मर्केल ने ट्रंप की टिप्पणी खारिज की

बर्लिन। जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने सोमवार को अमेरिका के भावी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा उनकी शरणार्थी नीति पर की गई टिप्पणियों को खारिज कर दिया है। मर्केल ने ट्रंप द्वारा उनकी शरणार्थी नीति को एक ‘भयानक भूल’ करार देने पर प्रतिक्रिया करते हुए कहा, “ट्रंप ने हाल ही में अपने रुख को जाहिर किया है, और मेरे रुख के बारे में सब जानते हैं।”
एंजेला मर्केल ने ट्रंप द्वारा ब्रेक्सिट की प्रशंसा करने पर कहा
मर्केल ने ट्रंप द्वारा ब्रेक्सिट की प्रशंसा करने पर कहा, “मुझे लगता है कि हम यूरोपीय लोग अपना भाग्य अपने हाथ में रखते हैं। मैं यूरोपीय संघ से जुड़े 27 सदस्य देशों के बीच गहन और दूरगामी सहयोग बरकरार रखने के लिए प्रतिबद्ध रहूंगी।”
मर्केल ने हालांकि ट्रंप के पद ग्रहण के बाद सभी स्तरों पर सहयोग जारी रखने पर जोर दिया है। ‘टाइम्स ऑफ लंदन’ और जर्मन समाचार पत्र ‘बिल्ड’ के साथ एक साक्षात्कार में ट्रंप ने शरणार्थियों के प्रति मर्केल की नीति को ‘भयावह’ और नाटो को ‘अप्रासंगिक’ करार दिया था।