कल्कि कोचलीन का ये वीडियो देखा आपने

मुंबई। पिछले दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि कोचलीन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ‘प्रिंटिंग मशीन’ टाइटल वाले पांच मिनट के इस वीडियो में कल्कि अपनी लिखी अंग्रेजी कविता को पढ़ते हुए दिख रही हैं। विज्ञापनों में महिलाओं को फीचर किए जाने के ‘तरीके’ पर कल्कि ने गुस्से का इजहार एक दमदार कविता के जरिए किया है। 11 जनवरी को रिलीज हुए इस वीडियो को अब तक 1 लाख बार देखा जा चुका है। सोशल मीडिया पर भी इस वीडियो को खूब शेयर किया जा रहा है।
कल्कि कोचलीन ने इस वीडियो ने मचाई धूम
ये वीडियो वुमंस लाइफ स्टाइल यू्-ट्यूब चैनल कल्चर मशीन ब्लश ने बनाया है। ये वीडियो #Unblushed सीरीज का हिस्सा है, जो इससे पहले निमरत कौर और सयानी गुप्ता को लेकर बनाए जा चुके हैं।
एक इंटरव्यू के दौरान कल्कि ने कहा, ‘इस वीडियो के जरिए वो लोगों को ये बताना चाहती हैं कि मीडिया किस तरह भारतीय महिलाओं की जिंदगी पर बुरा असर डाल रहा है। मीडिया और चैनल महिलाओं से जुड़ी नेगेटिव न्यूज सामने लाते हैं, जिसका बुरा असर होता है।’
देखें वीडियो :