‘की एंड का’ में करीना को हुआ ‘Sacchi Wala Pyaar’ : Watch

मुंबई। करीना कपूर और अर्जुन कपूर स्टारर फिल्म ‘की एंड का’ का पहला मोशन पोस्टर रिलीज हो चुका है। शुरू से ही सबको फिल्म के नाम ‘की एंड का’ कुछ अटपटा सा लग रहा था। लेकिन अगर आप मोशन पोस्टर देखेंगे तो फिल्म के इस नाम का कॉन्सेप्ट साफ हो जाएगा।
‘की एंड का’ में करीना और अर्जुन का दिखेंगा अलग अवतार
इस पोस्टर में करीना, अर्जुन को मंगलसूत्र पहनाती हुई नजर आ रही हैं। पोस्टर देखकर आप समझ जाएंगे कि फिल्म महिला vs पुरूष थीम पर है। ये पोस्टर अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। फिल्म में बिग बी और जया बच्चन काफी लंबे वक्त बाद एक साथ कैमियो रोल में नजर आएंगे।
करीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है, ‘sacchi wala pyar!!’ पोस्टर के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है। ‘पा’ और ‘चीनी कम’ जैसी हिट फिल्में दे चुके हैं आर. बाल्कि की ये फिल्म 1 अप्रैल को रिलीज होगी।
इससे पहले फिल्म का फर्स्ट लुक अर्जुन कपूर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। डायरेक्टर आर. बाल्की की इस फिल्म में करीना पहली बार मेट्रो सेंट्रिक कैरेक्टर में नजर आएंगी। वे कॉरपोरेट कंपनी में ऊंचे पद पर काम करने वाली ‘किआ’ के किरदार में नजर आएंगी। फिल्म में करीना घर की हेड हैं और पैसे कमाती हैं, जबकि ‘कबीर’ (अर्जुन कपूर) घर संभालता है।
देखें फिल्म का मोशन पोस्टर :
साभार : newstamil.in