कोरोना का असर: मुफ्त राशन के लिए बेकाबू हुई भीड़, SDM के कपड़े ही फाड़ने लगे लोग

एक तरफ कोरोना वायरस का खौफ दूसरी फिर लॉकडाउन की मार ने आम लोगों के सामने परेशानी खड़ी कर रखी है. पंजाब के फरीदकोट में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. जब गरीब और मजदूर लोगों को खाने का राशन नहीं मिला तब भीड़ फरीदकोट के कोटकापुर इलाके के SDM ऑफिस में ही राशन लेने पहुंच गई. वहां पहुंचकर भीड़ ऐसी बेकाबू हुई कि लोग राशन के लिए एक दूसरे के कपड़े ही फाड़ने लगे और राशन छीनने लगे. बड़ी मुश्किल से इस हालात पर काबू पाया जा सका.
लॉकडाउन की वजह से लोगों के काम बंद हैं और गरीब मजदूरों के सामने खाने का बड़ा संकट खड़ा हो गया है. सरकार अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रही है कि किसी को भी खाने-पीने की दिक्कत ना हो. बावजूद इसके लोग बेहद डरे हुए हैं.
फरीदकोट में जब SDM अपने दफ्तर के बाहर लोगों को राशन बांट रहे थे. उस अनाज को लेने के लिए भीड़ टूटी पड़ी और भगदड़ मच गई. लोग इतने बेकाबू हो गए कि एक दूसरे से सामान छीनने लगे नौबत यहां तक आ गई कि लोग एसडीएम के कपड़े तक खींचने लगे. हालात इतने खराब हो गए थे कि बड़ी मुश्किल से SDM ने अपनी जान बचा पाए.