जम्मू एवं कश्मीर : सुरक्षाबलों के साथ झड़प में प्रदर्शनकारी की मौत

श्रीनगर| जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों के साथ झड़प में एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह झड़प तलाशी अभियान के दौरान हावुरा गांव में हुई और इस दौरान भीड़ ने सुरक्षाबलों पर पथराव किया।
सूत्र ने कहा कि इस झड़प में 10 प्रदर्शनकारी घायल हुए हैं जिनमें से दो को गोली लगी है। इन्हें अस्पताल ले जाया गया जबकि इनमें से एक ने दम तोड़ दिया।
इस घटना के बाद कुलगाम, शोपियां, अनंतनाग और पुलवामा में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी गई है।