ट्विटर की मस्ती व झगड़ों की याद आई: ऋषि कपूर

मुंबई। ऋषि कपूर कुछ समय से ट्विटर से दूर थे लेकिन अब वह इस सोशल नेटवर्किं ग साइट वापस आ गए हैं। दिग्गज अभिनेता ने कहा है कि उन्होंने इस दौरान ट्विटर की मस्ती और झगड़ों को बहुत याद किया। ऋषि ने रविवार को ट्वीट कर कहा, “हेलो, आपको बताना है कि मैं 23 दिनों के बाद वापस आ गया हूं। आपको, मस्ती और झगड़ों को मिस किया।”
इससे पहले ऋषि ने 29 मार्च को ट्विटर पर पोस्ट किया था। ऋषि ट्विटर का उपयोग अपने विचार साझा करने के लिए करते हैं लेकिन कभी-कभी वह अपनी पोस्ट को लेकर विवादों में घिर जाते हैं। शूटिंग की वजह से वो पिछले काफी दिनों से व्यस्त थे, जिसके कारण वो सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं थे। लेकिन उनके इस ट्वीट के बाद लगता है अब वो फिर से सोशल मीडिया पर एक्टिव रहेंगे।