डीडीसीए घोटाले में केजरीवाल के अधिकारी ने किया नया खुलासा

नई दिल्ली। डीडीसीए घोटाले में एक नया खुलासा सामने आया है। इस घोटाले की जांच करने वाले केजरीवाल सरकार में विजिलेंस सेक्रेटरी चेतन सांघी ने यूनियन गृह सचिव को एक लेटर लिखा है। इस लेटर से डीडीसीए घोटाले में तूफान आ सकता है।
डीडीसीए घोटाले से संबंधित है लेटर
विजिलेंस सेक्रेटरी चेतन सांघी ने 28 दिसंबर को लिखे अपने लेटर में लिखा है कि मुझ पर अपनी रिपोर्ट में एक वीआईपी का नाम लेने का दबाव बनाया गया था। सांघी ने अपने लेटर में किसी का नाम नहीं लिया है। खबर मिली है कि चेतन सांघी ने पत्र में अपने ऊपर मामले को बंद करने के लिए भी कहा है। उन्होंने पत्र में केंद्र में अपनी नियुक्ति की मांग की है।
यह भी पढ़ें: केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का एक और मुकदमा
यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल को जेल जाने की चेतावनी
यह भी पढ़ें #DDCAScam: जांच आयोग को एलजी ने ठहराया अवैध
यह भी पढ़ें #DDCAScam: अरुण जेटली ने दर्ज कराया बयान
चेतन सांघी का परिचय
दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने डीडीसीए मामले की जांच के लिए 12 नवंबर को एक तीन मेंबर्स की जांच कमेटी बनाई। इस कमेटी के अध्यएक्ष चेतन सांघी थे। सांघी ने 17 नवंबर को अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी थी जिसके बाद एसीबी में उनपर डीएसआईडीसी मामले में दो FIR दर्ज हो गई थी।