तमिलनाडु में समंदर से जमीन पर आ गईं 100 जिंदा ह्वेल

चेन्नई। तमिलनाडु में मंगलवार तड़के एक समुद्री तट पर 100 जिंदा ह्वेल बहकर आ गईं। बैलीन प्रजाति की इन ह्वेलों में 45 की मौत हाे गई है। मत्स्य विभाग के लोग इन ह्वेलों को पानी में पहुंचाने की कोशिश में लगे हैं।
तमिलनाडु में अचरज भरी घटना
घटना तूतीकोरिक जिले के तिरूचेंदूर इलाके की है। बताया जा रहा है कि ढाई के करीब बैलीन ह्वेल उथले पानी में फंसी हुई हैं। हालांकि अभी यह नहीं पता चल रहा है कि इतनी सारी ह्वेल कैसे पानी से बाहर आ गईं।
अधिकारियों ने बताया कि फंसे हुए समुद्री स्तनधारियों को वापस गहरे पानी में भेजने की कोशिश की जा रही हैं। मत्स्य पालन विभाग के शीर्ष अधिकारियों की एक टीम जांच करने के लिए मौके पर पहुंची है।
मत्स्य पालन विभाग में समुद्री वैज्ञानिक वेलुमणि ने बताया, ‘यह एक असामान्य बात है। हमें इसके पीछे के कारणों का पता लगाना है।’ तूतीकोरिन के मत्स्य पालन विभाग में सहायक निदेशक अमल जेवियर्स ने कहा, ‘इसकी कई वजहें हो सकती हैं। नौसेना का सोनार भी और प्रदूषण भी एक वजह हो सकती है।’