धूप में अगर झुलस गई है स्किन तो ये घरेलू उपाय करेंगे आपकी मदद

नई दिल्ली। गर्मियों के मौसम में स्किन का खास ख्याल रखने की जरूरत होगी है। तेज धूप में जब आप बाहर निकलती हैं तो इसका सबसे ज्यादा असर स्किन पर पड़ता है। इसलिए धूप में निकलने से पहले आपको आपको संसक्रीम लगाकर निकला चाहिए।
सूरज के सीधे प्रभाव से त्वचा में मेलेनिन की मात्रा बढ़ती है, जिससे रंग गहरा होता है। मेलेनिन अल्ट्रा वॉयलेट किरणों से त्वचा की रक्षा करता है। अगर फिर भी आपकी स्किन धूप में झुलस गई है तो हम आपको कुछ आसान से घरेलू उपाय बताएंगे जिसे कुछ दिन अपनाने के बाद आपका चेहरा बिलकुल पहले की तरह हो जाएगा।
- झुलसी त्वचा को राहत पाने के लिए खीरे की लुगदी को दही में मिलाकर 20 मिनट बाद ताजे पानी से धोएं।
- गुलाब जल में तरबूज का रस मिलाकर चेहरे पर लगाने के 20 मिनट बाद ताजे पानी से धो लें।
- शाम को चेहरे पर थोड़ी देर के लिए बर्फ के टुकड़ों को रखिए, सनबर्न से राहत मिलेगी।
- एक चम्मच शहद में दो चम्मच नींबू का रस मिलाकर आधा घंटा बाद धो लें।
- चेहरे पर टमाटर का पेस्ट लगाने से झुलसी त्वचा को सुकून मिलता है।
- चेहरे पर कॉटन से ठंडा दूध लगाएं, त्वचा को राहत भी मिलेगी और रंगत में भी निखार आएगा।
- मुट्ठी भर तिल को पीसकर आधे कप पानी में मिलाएं। दो घंटे तक मिश्रण को कप में रखकर पानी को छानें। इससे चेहरा साफ करें, झुलसी त्वचा को फायदा होगा।