पुलिस कंट्रोल रूम में नक्सली की मेहंदी रस्म

जगदलपुर। नक्सली कोसी के विवाह पूर्व बीती रात पुलिस कंट्रोल रुम में मेंहदी की रस्म पूरी की गई। जाता मेदसन में अाज शादी होगी। नक्सली की शादी की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।
नक्सली की शादी आज
अशांत बस्तर में शांति का संदेश देने के लिए आत्मसमर्पित नक्सल युवक-युवती का यह बहुचर्चित विवाह कराया जा रहा है। इसके लिए पुलिस विभाग सहित सामाजिक संस्थाओं ने तैयारियाें को अंजाम दिया है। 29 दिसंबर को दरभा इलाके के 23 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था। इसमें शामिल महिला नक्सली कोसी उर्फ शांति और लक्ष्मण की नजरें मिली तो दोनों एक-दूजे को चाहने लगे और विवाह करने की इच्छा पुलिस अधिकारियों को बताई थी।
अब आलम यह था कि जो हाथ कभी बंदूकों से सजते थे वो खूबसूरत मेहंदी से सज गए।शादी के पूर्व की सबसे महत्वपूर्ण रस्मों में से मेंददी की कल रात पूरे पारंपरिक तरीके से मनाई गई । शाम को कोतवाली से बारात हाता मैदान पहुंचेगी।