नव्या नंदा की बिकनी वाली फोटोज़ हुईं वायरल, अमिताभ की हैं नातिन

मुंबई। स्टार किड्स सोशल मीडिया पर ऐसे फोटो और कंटेंट पोस्ट कर रहे हैं, जिससे सबका ध्यान उनपर तुरंत चला जाता है। हाल ही में एक ऐसा ही फोटो नव्या नंदा ने पोस्ट किया है। नव्या की ये फोटोज़ शायद सोशल साइट्स पर वायरल हो गई हैं जो उन्होंने खुद अपने इंटाग्राम पर पोस्ट की है। अमिताभ बच्चन की खूबसूरत नातिन नव्या ने फोटो शेयरिंग साइट इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में नव्या ने सिर्फ टू पीस बिकनी पहनी हुई है। बालों को उन्होंने ऊपर की ओर बांधा हुआ है। इस हॉट लुक में वह समुद्र से बाहर आती हुई नजर आ रही हैं। पीछे नीला समुद्र है, इससे ये फोटो बेहद नेचुरल और अट्रैक्टिव लग रही है। तस्वीर कहां की है इसके बारे में भी कोई जानकारी नहीं है। ऐसा कहा जा रहा है कि यह उनकी हॉलिडे ट्रिप की तस्वीेरें हैं।