नेपाल पहुंचते ही जानकी मंदिर में पीएम मोदी ने की पूजा- अर्चना, जनकपुर-अयोध्या बस सर्विस को दिखाई हरी झंडी

काठमांडू| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार को नेपाल पहुंच गए। नेपाल के जनकपुर पहुंचने पर नेपाल के रक्षा मंत्री ईश्वर पोखरेल, प्रांत-2 के मुख्यमंत्री लाल बाबू राउत और सरकार के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने पीएम मोदी का स्वागत किया। मोदी का नेपाल का यह तीसरा दौरा है।
Nepal: Prime Minister Narendra Modi with Nepalese PM KP Oli at Janki temple in Janakpur pic.twitter.com/cTxojRT9Fy
— ANI (@ANI) May 11, 2018
मोदी के हेलीकॉप्टर की लैंडिग के लिए जनकपुर हवआईअड्डे पर तीन हेलीपैड का निर्माण कराया गया था। मोदी की एक झलक देखने के लिए नेपाल और भारत से हजारों की संख्या में लोग जनकपुर में इकट्ठा हो गए, जहां वह लोगों को संबोधित करेंगे।
नेपाल पहुंचते ही प्रधानमंत्री सीधे जानकी मंदिर रवाना हुए, यहां पहुंचते ही उन्होंने 20वीं सदी में बने जानकी धाम मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान वहां मौजूद पुरोहितों ने मोदी को मंदिर परिसर और वहां की संस्कृति के बारे में पूरी जानकारी दी। पूजा-अर्चना के बाद मोदी ने नेपाल प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली के साथ मिलकर जनकपुर-अयोध्या बस सर्विस को हरी झंडी दिखाई। प्रधानमंत्री मोदी का जनकपुर सब-मेट्रोपॉलिटन सिटी के बरबीघा मैदान में स्वागत किया जाएगा। पीएम के जनकपुर पहुंचते ही मोदी-मोदी के नारे लगने शुरू हो गए।
Prime Minister Narendra Modi arrives at Janki temple in Nepal's Janakpur, received by Prime Minister of Nepal KP Oli. pic.twitter.com/t0GjPOsSCH
— ANI (@ANI) May 11, 2018
मंदिर में दर्शन के बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे गर्व है कि यहां आकर माता सीता की पूजा करने का सौभाग्य मिला। मैं भारत का पहला प्रधानमंत्री हूं जिसने जनकपुर में आकर पूजा की। मैं नेपाल के प्रधानमंत्री का शुक्रिया करना चाहता हूं।
WATCH: PM Narendra Modi offers prayers at Janki Temple in #Nepal's Janakpur pic.twitter.com/a0alC1YvCV
— ANI (@ANI) May 11, 2018
पीएम मोदी का यह दौरा कई मायनोें में खास है। भारतीय प्रधानमंत्री का दौरा पिछले महीने ओली के भारत दौरे के बाद हो रहा है। ओली फरवरी में पद संभालने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा पर भारत आए थे। रवाना होने से पहले उन्होंने गुरुवार (10 मई) को कहा कि भारत, नेपाल के साथ दोस्ताना संबंधों को उच्च प्राथमिकता देता है।