नेपाल में फिर भूकंप, अप्रैल से अब तक लगे 422 झटके

नेपाल। मध्य नेपाल में गुरुवार तड़के भूकंप का हल्का झटका महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.3 मापी गयी।
सुबह 7:41 बजे आया भूकंप
भूकंप का झटका सुबह करीब सात बजकर 41 मिनट पर आया और इसका केंद्र काठमांडू के उत्तर पूर्व में 70 किलोमीटर की दूरी पर सिंधुपालचौक पर स्थित था।
कुल 422 झटके आए
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार 25 अप्रैल के विनाशकारी भूकंप के बाद 4.0 तीव्रता के कुल 422 झटके देश में आए हैं जिन्होंने देश के विभिन्न हिस्सों को हिला दिया। 25 अप्रैल को आए भूकंप में नौ हजार से अधिक लोग मारे गए थे। 27 दिसंबर को 4.2 तीव्रता का भूकंप का झटका मध्य नेपाल के डोलाखा जिले में महसूस किया गया था।