पति- पत्नी के ये चुटकुले आपको गुदगुदा देंगे
मरते समय पति ने अपनी पत्नी से कहा- मेरे मरने के बाद तुम रामलाल से शादी कर लेना |
पत्नी ने आश्चर्य से पूछा – रामलाल से , लेकिन वह तो आपका सबसे बडा दुश्मन हैं |
पति ने कहा – हां , मैं उससे बदला लेना चाहता हूं |
……………………………………………………………………….
एक बार एक पार्क में दो लड़कियां चहल-कदमी कर रही थी | घर परिवार की बात चली तो
एक लड़की बोली- तुम्हें मालूम हैं न , तुम्हारे माता-पिता सगे नहीं हैं , उन्होंने तुम्हें गोद लिया हैं ?
दूसरी लड़की बोली – हां मुझे मालूम हैं ,मैं उनकी पंसद की सबसे अच्छी लड़की हूं | उन्होंने मुझे बहुत -सी लड़कियों के बीच से चुना है | और तुम्हारे माता-पिता ने तो तुम्हारा चुनाव भी नहीं किया |
पत्नी अपने पति से बोली – रात को तुम सपने में मुझे गालियां दे रहे थे और मेरे मां-बाप को कोस रहे थे , क्यों ?
पति ने कहा- झूठ बोलती हो तुम ! मैं उस वक्त सोया ही नहीं था |
………………………………………………………………………….
पति-पत्नी के जगड़े में पत्नी कुछ बढ़-चढ़कर बोल गई | पति ने अपना अधिकार जताते हुए कहा – मैं कहता हूं , अपने शब्द वापस ले लो |
पत्नी बोली – नहीं लेती |
पति ने फिर गुस्से में कहा – आखिरी बार कहता हूं अपने शब्द वापस ले लो , मैं तुम्हें पांच मिनट का समय देता हूं |
पत्नी ने शांत भाव से पूछा – और अगर पांच मिनट के अंदर अपने शब्द वापस न लिए तो ?
पति ने कहा- अच्छा , तो तुम्हें कितना समय चाहिए ?
…………………………………………………………………………….
एक लड़के ने एक लड़की से कहा – मैं उस लड़की से शादी करूंगा , जो अच्छा खाना बनाना जानती हो। सादगी से रहती हो और घर को संवार सकती हो |
लड़की ने कहा – मेरे घर आना ! ये सभी गुण मेरी नौकरानी में हैं |