अमिताभ बच्चन को रैंप वॉक करते देखा है आपने : Photos

मुंबई। फैशन डिजाइनर विक्रम फड़निस ने बॉलीवुड में अपने 25 साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर विक्रम ने एक फैशन शो ऑर्गनाइज किया। इस शो में कई बॉलीवुड सेलेब्स ने शिरकत की। विक्रम के शो के लिए अमिताभ बच्चन शो स्टॉपर बने।
फैशन शो में इमोशनल हुए विक्रम
रैंप वॉक के बाद विक्रम अपनी पूरी टीम के साथ स्टेज पर आए और उन्होंने सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया। इस दौरान वे इमोशनल हो गए और स्टेज पर ही रोने लगे।
‘बेबी बंप’ के साथ दिखी जेनेलिया
शो में रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा साथ नजर आए। इस दौरान जेनेलिया का ‘बेबी बंप’ साफ नजर आया।
बिग बी का मुश्किल टास्क
मीडिया इंटरेक्शन के दौरान शो स्टॉपर बने बिग बी ने बताया कि उन्हें कैमरे से नहीं, बल्कि रैम्प वॉक से डर लगता है। शो में कृति सेनन, भूमि पेडनेकर, एली अवराम, अथिया शेट्टी, सूरज पंचोली, सुशांत सिंह राजपूत, अंकिता लोखंडे, शमिता शेट्टी, सुनील ग्रोवर, आयुष्मान खुराना, जूही चावला, गौरी खान और जया बच्चन जैसे कई सेलेब्स नजर आए।