बिहार का अपमान बंद करो : तेजस्वी

पटना। बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बीजेपी के नेतृत्व वाले विपक्ष से मुखाबित होते हुए कहा कि वह अपने राजनीतिक प्रचार के जरिए राज्य का कानून-व्यवस्था को लेकर अपमान करना बंद करे। तेजस्वी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि बिहार के खिलाफ नकारात्मक राजनीति बंद करो। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाला महागठबंधन कानून-व्यवस्था, शासन और विकास के प्रति समर्पित है। हमारा बिहार को आगे बढ़ाने एवं इसे एक विकसित राज्य में परिवर्तित करने का एकदम स्पष्ट एजेंडा है।”
बिहार में आतंक राज नहीं
उन्होंने भाजपा एवं इसके सहयोगी दलों के नेताओं पर निशाना साधते हुए सवालिया लहजे में कहा कि क्या वे पंजाब के पठानकोट या किसी अन्य जगह पर हुए आतंकवादी हमले के बाद देश के लिए ‘आतंक राज’ जैसे शब्दों का प्रयोग करेंगे? वह बोले बिहार में आतंक राज नहीं है।
बीजेपी राजनीति खेल रही है
राष्ट्रीय जनता दल (राजद)के नेता तेजस्वी ने कहा, “क्या देश में आतंक राज है, अगर आतंकवादी हमला होता है?” उन्होंने कहा, “तो कोई अपराध सामने आने पर बिहार में कैसे जंगलराज का प्रचलन हो सकता है?” तेजस्वी ने कहा कि भाजपा एवं इसके सहयोगी दल बिहार में ‘जंगलराज’ लौटने का दावा कर नकारात्मक राजनीति का खेल खेल रहे हैं।
उन्होंने कहा, “हम कानून-व्यवस्था से समझौता नहीं करेंगे। हमने पुलिस अधिकारियों को अपराध पर लगाम लगाने एवं सभी की सुरक्षा व सबको न्याय दिलाने का निर्देश दिया है।”