नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों का ऐलान कर दिया है। आरबीआई ने ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया है। आरबीआई ने कहा कि वर्तमान समय में रेपो रेट पहले की ही तरह 6.25 फीसदी रहेगा।
ब्याज दरों में बदलाव न होने से सस्ते लोन का इंजतार बढ़ा
आरबीआई ने ब्याज दरों का ऐलान करते हुए कहा के अभी सस्ते कर्ज के लिए और इंतजार करना पड़ेगा। इसके साथ-साथ रिवर्स रेपो रेट 6 फीसदी और CRR 4 फीसदी पर बरकरार रखा गया है। RBI ने SLR में 0.50 फीसदी की कटौती की है। यह घटकर 20 फीसदी पर आ गया है। अर्थशास्त्रियों ने पहले ही ब्याज दरों में कोई भी बदलाव नहीं होने का अनुमान लगया था।
बाजार में आएगी तरलता
रिजर्व बैंक ने रेपो रेट सहित अपनी नीतिगत दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। ऐसे में सस्ते कर्ज का इंतजार और लंबा हो गया है। वहीं रिजर्व बैंक ने संवैधानिक तरलता अनुपात यानी एसएलआर में 0.5 फीसदी की कटौती की है। इससे बाजार में तरतला और बढ़ेगी। लोगों को उम्मीद थी कि भारतीय रिजर्व बैंक ब्याज दरों में कटौती करेगा। लेकिन उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया है। खैर कोई बात नहीं, अभी आशा बनी हुई है।