भारत में लॉन्च हुआ ये सबसे धांसू स्मार्टफोन, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

नई दिल्ली। ओप्पो के सब ब्रांड Realme का स्मार्टफोन Realme 1 भारत में लॉन्च हो गया है। इस फोन की शुरुआती कीमत 8990 रुपये है। Realme 1 के 3 जीबी/32 जीबी वेरिएंट की कीमत 8,990 रुपये है।
4 जीबी/64 जीबी वाले वेरिएंट के लिए 10,990 रुपये देने होंगे। इसके अलावा इस स्मार्टफोन Realme 1 का 6 जीबी/128 जीबी वेरिएंट भी है जिसकी कीमत 13,990 रुपये है।
इस स्मार्टफोन में 6 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर, जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2 गीगाहर्ट्ज और एंडॉयड 8.0 ओरियो आधारित कलरओएस 5.0 दिया गया है।
यह फोन 3410 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। सेल्फी प्रेमियों के लिए इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसके अलावा रियलमी 1 में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो एलईडी फ्लैश के साथ आता है।