मंच पर ब्रिटनी स्पीयर्स की ड्रेस ने दे दिया धोखा…दिख गया सबकुछ

लॉस एंजेलिस| ग्रैमी अवॉर्ड विजेता ब्रिटनी स्पीयर्स मैरीलैंड में अपने दूसरे ‘पीस ऑफ मी’ कॉन्सर्ट के दौरान वार्डरोब माल्फंक्शन का शिकार हो गईं। ब्रिटनी एमजीए नेशनल हार्बर के अंदर द थियेटर में शुक्रवार को मंच पर ‘डू समथिंग’ गीत पर प्रस्तुति दे रही थीं, और तभी उनके साथ यह हादसा हुआ।
मंच पर गायिका के स्तन का एक हिस्सा उनके कपड़ों से बाहर आ गया था और वह लगभग दो मिनट तक इसी अवस्था में रहीं, जब उन्हें अहसास हुआ तो उन्होंने अपने कपड़ों को ठीक किया।
ब्रिटनी ने बाद में कहा, “वापस मंच पर जाकर बहुत अच्छा महसूस किया। मेरे पीस ऑफ मी टूर की शानदार शुरुआत हुई।”