लखनऊ में ही नहीं, पीएम के इलाके में भी दौड़ेगी यूपी मेट्रो

लखनऊ। यूपी में मेट्रो लखनऊ में ही नहीं बल्कि नोएडा, गाजियाबाद और कानपुर में भी चलेगी। ज्यादातर प्रदेशों में मेट्रो एक शहर के लिए होता है लेकिन यूपी में मेट्रो कई शहरों में दौड़ेगी। कई ऐसे प्रदेश हैं जो एक भी शहर में मेट्रो नहीं चला पा रहे हैं। यूपी में मेट्रो के लिए हमने प्रधानमंत्री का संससदीय क्षेत्र वाराणसी भी चुना है। हम वहां भी मेट्रो चलवाएंगे। ये बातें यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एसोचेम इनवेस्टमेंट समिट में कही।
यूपी में मेट्रो राज्य की तरक्की है
मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी में मेट्रो राज्य की तरक्की को बयां करता है। हम यूपी को तरक्की और खुशहाली के रास्ते पर ला रहे हैं। यूपी में मेट्रो हर बड़े शहर में चलाने की हमारी प्लानिंग है। यूपी में इन्फ्रास्ट्रक्चर के स्तर पर बहुत काम हो रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन्फ्रास्ट्रक्चर अच्छा होगा तो ज्यादा से ज्यादा व्यापारी प्रदेश में आएंगे। उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशनों पर भी बहुत काम हो रहा है। सीएम अखिलेश ने कहा कि लोगों का भरोसा अब अधिकारियों पर बढ़ रहा है। इस मौके पर उन्होंने मुख्यसचिव आलोक रंजन की भी तारीफ की।
बाबा रामदेव ने बहुत बड़ा मार्केट खड़ा कर लिया है
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि इस मौके पर बाबा रामदेव का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों बाबा रामदेव से मुलाकात हुई। उनके उत्पादों के बारे में जाना। रामदेव ने बड़ा मार्केट खड़ा कर लिया है। इससे ये साबित होता है कि कोशिश करने से कुछ भी हो सकता है।एसोचेम इनवेस्टमेंट समिट के दौरान सीएम अखिलेश ने सपा सरकार की उपलब्धियां गिनवाईं। उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस-वे के किनारे किसानों के लिए मंडियां बनवाई जा रही हैं, जिससे किसानों को लाभ होगा। सीएम ने बताया कि सपा सरकार गांवों में सोलर एनर्जी दे रही है ताकि उन्हे बिजली मिल सके।