राजस्थान में भाजपा ने जारी की तीसरी लिस्ट, नहीं है किसी मुस्लिम उम्मीदवार का नाम

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने आज दोपहर 8 उमीदवारों की लिस्ट जारी करी है. 170 सीटों के लिए भाजपा ने पहले ही सूची जारी कर दी थी. राजस्थान में 200 विधानसभा सीटों के लिए 7 दिसंबर को चुनाव होने हैं. नतीजे 11 दिसम्बर को आने हैं.
ये भी पढ़ें: भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते वक्त उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा का मंच टूटा
बताते चलें इस लिस्ट में सवाई माधोपुरी से दीया की जगह आशा कुमारी को जगह दी गई है. वहीँ एक दिन पहले भाजपा में शामिल हुए रामकिशोर सैनी को भी बांदीकुई से टिकट दिया गया है.
किन-किन के हैं तीसरी लिस्ट में नाम:
- करणपुर से सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी
- तिजारा से संदीप दायमा
- जमवारामगढ़ से महेन्द्रपाल मीणा
- सवाई माधोपुर से आशा मीणा
- बानसूर से महेन्द्र यादव
- थानागाजी से रोहिताश शर्मा
- बांदीकुई से रामकिशोर सैनी
- निवाई से रामसहाय वर्मा
ये भी पढ़ें: निजी एयरलाइंस की महिला कर्मचारी ने गुरुग्राम में की आत्महत्या
भाजपा द्वारा जारी की गई तीसरी लिस्ट में भी किसी मुस्लिम उम्मीदवार का नाम शामिल नहीं है. वहीँ तीसरी लिस्ट को मिला का भाजपा द्वारा कुल 170 उम्मीदवारों की घोषणा की जा चुकी है और अभी भी 30 उमीदवार बचे हैं.