‘रामायण’ ने टीवी के पिछले पांच साल के सारे रिकॉर्ड्स को तहस-नहस कर दिया है

देशभर में लॉकडाउन वाली सिचुएशन बरकरार है. सारे काम-धंधे रुके हुए हैं. लोग घरों में बंद हैं. ऐसे में सरकार ने कोरोना की दनादन टेस्टिंग के बजाय लोगों को एंटरटेन करने का सोचा. जिस समय में दूरदर्शिता दिखानी चाहिए, वहां दूरदर्शन दिखाया जा रहा है. फिलहाल सीन ये है कि टीवी पर 33 साल बाद रामायण से लेकर महाभारत समेत कई नॉस्टैल्जिक शो री-टेलीकास्ट हो रहे हैं. और इस खाली समय का सदुपयोग करते हुए पब्लिक ने ‘रामायण’ को सबसे ज़्यादा देखा जाने वाला शो बना दिया है. पिछले पांच में सबसे ज़्यादा देखा जाने वाले हिंदी एंटरटेनमेंट चैनल शो. ये हम नहीं कह रहे है बार्क (BARC- Broadcasting Audience Research Council) वाले भाई लोग कह रहे हैं. अंग्रेज़ी नाम पढ़कर घबराने की ज़रूरत नहीं है. ये लोग टीवी पर क्या और कितनी मात्रा में देखा जा रहा है, इस बारे में बताते हैं.