राशिद अच्छे से ठीक हो रहे हैं : कप्तान गुलबदीन नैब

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान गुलबदीन नैब ने कहा कि उनके स्टार स्पिन गेंदबाज राशिद खान विश्व कप-2019 में टीम के अगले मैच में खेलेंगे।
नैब ने संवाददाताओं से कहा, “वो बेहतर महसूस कर रहा है। डॉक्टर ने उसे फिलहाल मैदान पर जाने से मना किया है लेकिन वो ठीक है। उसे आराम की जरूरत है। हमारे पास अभी काफी समय है, वो ठीक है।”
बल्लेबाजी के दौरान गेंद राशिद के हेलमेट से लगकर विकेट पर जा गिरी और उन्हें पवेलियन भी लौटना पड़ा। इसके बाद तुरंत डॉक्टर ने उनकी जांच की।
नैब ने कहा, “मैंने फीजियो से पूछा कि क्या उसे आराम की जरूरत है। अगले मैच से पहले हमारे पास एक हफ्ते का समय है। वो अब ठीक महसूस कर रहा है। हालांकि, उसे अस्पताल जाकर कुछ जांच करवाने होंगे। वो ठीक है। अफगानी लोग मजबूत होते हैं इसलिए ये छोटी सी चीज है।”
अफगानिस्तान का अगला मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 15 जून को है।