लखनऊ के इंद्रागांधी प्रतिश्ठान चौरहे के पास कार में लगी भीषण आग

लखनऊ: सड़क पर तेज़ रफ़्तार कार दौड़ा रहे नशेबाजो ने PRV में मारी टक्कर.जबरदस्त टक्कर लगने के बाद फ़ॉरचुनर में लगी आग.UP 32 JT 0007 में लगी आग
120 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से आ रहे थे नशे में धुत्त राहीसजादे
STF मुख्यालय के पास मदद के लिए खड़ी PRV में मारी टक्कर
नशे में धुत्त कार सवार लोग मौके से हुए फरार
सूचना पाकर मौके पर पहुँची दमकल की गाड़ियां
विभूतिखण्ड थाना क्षेत्र के इंद्रागांधी प्रतिश्ठान चौरहे की घटना ।