लेडी गागा ने इसलिए कराया न्यूड फोटोशूट : Photos

लॉस एंजेलिस। गागा हमेशा ही अपनी उट- पटांग हरकतों की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। कभी अपने लाइव शो में कपड़े उतार देती हैं तो कभी उलटे सीधे बयान देती रहती हैं। हाल ही में हुए 72वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड फंक्शन में एक्ट्रेस-सिंगर लेडी गागा को बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा गया। इसी से बीच उनकी और उनके मंगेतर टेलर किन्ने ने न्यूड फोटोशूट कराया। गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड फंक्शन में भी जब गागा अपना अवॉर्ड लेने स्टेज पर जा रही थी तो वो एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो को कोहनी मारती हुई निकली थीं। जिसका सबने कुछ और ही मतलब निकाला और वो फिर चर्चा में आ गईं।