मुंबई। एक्टर विकास मनकतला डांस रियलिटी शो ‘नच बलिए’ के आठवें सीजन में अपनी पत्नी गुंजन मनकतला के साथ नजर आने वाले हैं। विकास ने एक बयान में कहा, “मैं ‘गुलाम’ की हर दिन 10 से 12 घंटे शूटिंग करता हूं। ‘नच बलिए’ हमेशा मेरा पहला प्यार रहा है और मेरी बलिए (गुंजन मनकतला) के साथ यह और भी शानदार होने जा रहा है।”
विकास मनकतला ‘नच बलिए 8’ का हिस्सा होंगे
एक्टर का कहना है कि रिहर्सल के लिए समय निकालने में मुश्किल हो रही है। उन्होंने कहा, “लेकिन मैं जितना ‘गुलाम’ को समय दूंगा उतना ही ‘नच बलिए’ को।” विकास ‘गुलाम’ में नकारात्मक भूमिका में हैं।
‘नच बलिए’ एक डांस रियलिटी शो है, जिसमें वास्तविक जिंदगी के जोड़े एक-दूसरे के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करते हैं।
loading...