सोनिया का PM मोदी पर पलटवार, कहा- एक्टर की तरह भाषण देने से गरीबों की भूख शांत नहीं होती

बेंगलुरु। कर्नाटक चुनाव प्रसार के आखिरी चरण में कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है। दो साल बाद सोनिया गांधी ने मंगलवार को बीजापुर में सभा को संबोधित करते हुए मोदी पर जमकर गरजी। सोनिया ने पीएम से ही सवाल किया कि भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए क्या किया।
उन्होंने अपने भाषण में पीएम मोदी पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मोदी पर कांग्रेस मुक्त भारत का भूत सवार हो गया है। सोनिया गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने पांच साल में कौन-कौन से वादे पूरे किए हैं इसका जवाब दें।
Modi ji par Congress mukt bharat ka junoon hai, unhe iska bhoot laga hai, Congress mukt bharat to chhoriye, vo apne saamne kisi ko bardaash nahi kar sakte: Sonia Gandhi in Bijapur #KarnatakaElections2018 pic.twitter.com/2VLwyouYSz
— ANI (@ANI) May 8, 2018
उन्होंने कहा कि मोदी जी इस बात पर बहुत गर्व करते हैं कि वो एक बहुत अच्छे वक्ता है। मैं भी इस बात से सहमत हूं। लेकिन वो एक एक्टर की तरह से बोलते हैं। मैं बहुत खुश होती अगर उनके भाषणों के जरिए देश के गरीबों की भूख शांत होती। लेकिन सत्य ये है कि भाषणों से पेट नहीं भरते। इसके लिए खाना जरूरी है।
Modi ji is proud of the fact that he is a very good orator, I agree with this. He speaks like an actor. I'll be happy if his speeches can end hunger of the country but speeches cannot fill empty stomachs, food is needed for that: Sonia Gandhi in Bijapur #KarnatakaElections2018 pic.twitter.com/Vid3Gfc0j4
— ANI (@ANI) May 8, 2018
सोनिया गांधी ने कहा, कर्नाटक के किसान सूखे की वजह से कष्ट सह रहे हैं। जब आपके सीएम सिद्धारमैया इस विषय पर पीएम से मिले तो उन्होंने सुनने से मना कर दिया। ऐसा करके उन्होंने सिर्फ किसान नहीं पूरे कर्नाटक का अपमान किया है।
Farmers of Karnataka have been suffering due to drought, your CM Siddaramaiah wanted to meet PM over this issues but he refused. By doing this he has insulted not only the farmers but also the state of Karnataka: Sonia Gandhi in Bijapur #KarnatakaElections2018 pic.twitter.com/lxRWHLmdQG
— ANI (@ANI) May 8, 2018
भाषण के दौरान सोनिया गांधी ने अपनी कांग्रेस पार्टी की उपलब्धियों को बताते हुए कहा, कांग्रेस ने कर्नाटक विकास के लिए काम किया है। आपको ये मालूम होना चाहिए जब बात कर्नाटक के विकास की आती है तो वर्तमान केंद्र सरकार पक्षपाती रवैये के साथ काम करती है कांग्रेस कर्नाटक को देश का नंबर एक राज्य बनाया है और यहां के लोगों के लिए कई योजनाओं की शुरुआत की है।
Congress has worked for development of Karnataka & you must know that the central govt is working in a biased manner when it comes to Karnataka. Congress made Karnataka country's number 1 state & started numerous scheme for people: Sonia Gandhi in Bijapur #KarnatakaElections2018 pic.twitter.com/81zQdmMja1
— ANI (@ANI) May 8, 2018