मुरादाबाद-आगरा हाइवे पर सड़क दुर्घटना में 10 लोगों की मौत और 15 घायल
आज मुरादाबाद-आगरा ( Moradabad-Agra ) हाइवे पर सड़क दुर्घटना में 10 लोगों की मौत हो गई और लगभग 15 लोग घायल हो गए।

मुरादाबाद: आज मुरादाबाद-आगरा ( Moradabad-Agra ) हाइवे पर सड़क दुर्घटना में 10 लोगों की मौत हो गई और लगभग 15 लोग घायल हो गए। हादसे के तुरंत बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मौके का जायज़ा लिया।
पहले इस दुर्घटना का कारण कोहरे को समझा जा रहा था लेकिन बाद में पता चला कि यह हादसा ओवरटेकिंग के कारण हुआ है। जिसमे ट्रक और बस की टक्कर की भिड़ंत हुई। घायलो की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है दुर्घटना के बाद घायलों को तत्काल मुरादाबाद के बाहर अस्पताल में भर्ती किया गया है।
यह हादसा सुबह क़रीब सवा आठ बजे थाना कुंदरकी इलाक़े के हुसैनपुर पुलिया पर हुआ है। इस दुर्घटना में मृतक और घायलों को मुख्यमंत्री ने बेहतर इलाज और मदद देने के आदेश दिए है। एसएसपी मुरादाबाद प्रभाकर चौधरी ने बताया कि दुर्घटना में 10 की मौत और 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह भी पढ़े: उपराष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडू ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी