नई दिल्ली| अभिनेत्री शार्लीज थेरॉन अभिनीत ‘एटोमिक ब्लॉन्ड’ भारत में 11 अगस्त को रिलीज होगी। बयान के मुताबिक, फिल्म पीवीआर पिक्च र्स द्वारा भारत में लाई जा रही है।
शार्लीज थेरॉन की फिल्म बर्लिन में शीत युद्ध की पृष्ठभूमि पर बनी है
डेविड लेच द्वारा निर्देशित ‘एटोमिक ब्लॉन्ड’ एंटनी जॉन्स्टन और सैम हार्ट के ग्राफिक उपन्यास ‘द कोलडेस्ट सिटी’ पर आधारित है।
फिल्म बर्लिन में शीत युद्ध की पृष्ठभूमि पर बना है और इसमें थेरॉन एमआई6 की अंडरकवर एजेंट की भूमिका में हैं।
41 वर्षीया अभिनेत्री फिल्म की निर्माता भी हैं। उन्होंने फिल्म के सभी एक्शन सीक्वेंस भी खुद किए हैं।
इसमें जेम्स मैक्अवॉय और सोफिया बॉटेला भी हैं।
loading...