सरकारी इमारत में हुई सामूहिक गोलीबारी, हादसे में 12 की मौत 6 घायल

वर्जीनिया बीच/ अमेरिका: अमेरिकी राज्य वर्जीनिया के एक सरकारी इमारत में एक सामूहिक गोलीबारी में शनिवार को 12 लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए. पुलिस ने कहा कि संदिग्ध, वर्जीनिया बीच सिटी म्युनिसिपल सेंटर का कर्मचारी हैं जिसने इमारत में अंधाधुंध गोलीबारी की. बंदूकधारी की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है, पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो वह मारा गया.
बीबीसी के मुताबिक, यह घटना शुक्रवार को स्थानीय समयानुसार शाम चार बजे के बाद हुई. पुलिस प्रमुख जेम्स सेरवेरा ने कहा कि बंदूकधारी ने पुलिस अधिकारियों पर गोली चला दी जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में वह मारा गया.
#UPDATE The Associated PresS: Number of dead in Virginia Beach shooting increases to 12; additional victim died on way to hospital, police chief says. https://t.co/YnChKnrNWk
— ANI (@ANI) June 1, 2019
सेरवेरा ने पत्रकारों को बताया कि एक छह घायलों में एक पुलिस अधिकारी भी शामिल है. पुलिस ने कहा कि उनका मानना है कि बंदूकधारी ने अकेले ही इस घटना को अंजाम दिया लेकिन फिलहाल गोलीबारी का मकसद नहीं पता चल पाया है.
मेयर रॉबर्ट डायर ने एक संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों को बताया, “वर्जीनिया बीच के इतिहास में यह सबसे विनाशकारी दिन है.” रिपोर्टों में कहा गया कि एफबीआई घटनास्थल पर मौजूद है और गोलीबारी की जांच में स्थानीय प्रशासन का सहयोग कर रही है. अमेरिकी वेबसाइट ‘गन वायलेंस आर्काइव’ के मुताबिक, अमेरिका में इस साल सामूहिक गोलीबारी की यह 150वीं घटना है.