अभी-अभी: वाराणसी में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन पुल गिरने से 12 लोगों की मौत, 50 से ज्यादा के दबे होने की आशंका

वाराणसी। वाराणसी के कैंट स्टेशन पर एक बड़ा हादसा होने की खबर आ रही है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार स्टेशन के पास एक निर्माणाधीन पुल गिरने के कारण 12 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 50 और लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल राहत बचाव का कार्य जारी है। इलाके को स्थानीय पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से घेर लिया है।
More than 12 people dead, several feared trapped after portion of an under construction flyover collapses in Varanasi's Cantt. area pic.twitter.com/h7LB1hC5fb
— ANI UP (@ANINewsUP) May 15, 2018
हालांकि अभी तक मृतकों व घायलों की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। उधर पुल गिरने की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। मौके पर आला अधिकारी और एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई है। उधर मौके पर मौजूद लोग भी राहत कार्य में हाथ बटा रहे हैं।
SpotVisuals from #Varanasi: Portion of an under construction flyover collapses near Varanasi Cantt railway station, several feared trapped pic.twitter.com/126cWZhEbj
— ANI UP (@ANINewsUP) May 15, 2018
ये फ्लाईओवर कैंट इलाके में मौजूद हैं, जिस पर काफी समय से निर्माण कार्य चल रहा था। मंगलवार शाम अचानक इसका एक हिस्सा गिर गया। इसमें मौके पर मौजूद कई गाड़ियां दब गईं।
हालांकि अधिकारियों के मुताबिक, हालांकि कितने लोग हताहत हैं यह तुरंत बता पाना मुश्किल है, लेकिन बचाव कार्य तेजी से शुरू कर दिया गया और मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास जारी है।
जानकारी के अनुसार ये पुल अर्से से बन रहा है। हाल ही में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने यहां का दौरा किया था तो इस पुल का निर्माण पूरा करने का आदेश दिया था। लोगों ने बताया कि पुल का अधिकतर हिस्सा पूरा हो चुका है, बस आखिरी काम चल रहा था। आज अचानक एक हिस्सा नीचे आ गिरा।