गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन चुनाव के लिए गोरखपुर में बने 16 मतदान केंद्र
जनसीराबाद में डीएवी डिग्री कालेज, मियां बाजार में राजकीय जुबली इंटर कालेज, रायगंज में तुलसी दास इंटर कालेज, पिपराइच में क्षेत्र पंचायत कार्यालय पिपराइच में मतदान केन्द्र बनाये गये है।

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश में गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिये चुनाव आयोग ने गोरखपुर जिले में 16 मतदान केन्द्रों का अनुमोदन किया है।
जिलाधिकारी एवं गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन सहायक रिटर्निंग आफिसर के. विजयेन्द्र पाण्डियन ने मंगलवार को बताया कि जिले के पीपीगंज में बापू इंटर कालेज, दीवान बाजार में डी.वी इंटर कालेज, भेड़ियागढ़ में अभयानंदन इंटर कालेज, चरगावां में क्षेत्र पंचायत कार्यालय, मोहद्दीपुर में रफी अहमद किदवई इंटर कालेज, सिविल लाइन्स में गोरखपुर विश्वविद्यालय मे मतदान केन्द्र बनाये गये है।
यह भी पढ़ें- आईएसएल का सातवां सीजन: एफसी गोवा का सामना मुम्बई सिटी एफसी से होगा आज
उन्होंने बताया कि जनसीराबाद में डीएवी डिग्री कालेज, मियां बाजार में राजकीय जुबली इंटर कालेज, रायगंज में तुलसी दास इंटर कालेज, पिपराइच में क्षेत्र पंचायत कार्यालय पिपराइच में मतदान केन्द्र बनाये गये है।
इसके साथ ही चैरी चैरा में तहसील कार्यालय चैरी चैरा, सहजनवा में क्षेत्र पंचायत कार्यालय सहजनवा, सिकरीगंज में भूमिधर इंटर कालेज, बासगांव में तहसील कार्यालय, गगहा में क्षेत्र पंचायत कार्यालय तथा गोला में क्षेत्र पंचायत कार्यालय में मतदान केन्द्र बनाये गये है। इन मतदान केन्द्रों पर गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन 2020 के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते है।
यह भी पढ़ें- आईसीसी अवार्ड्स की होड़ में विराट, अश्विन, धोनी और रोहित