16 साल की नाबालिक से सामूहिक दुष्कर्म, नानी समेत परिवार से जारी है पूछताछ

चंडीगढ़: 16 साल की किशोरी को नशीला पदार्थ खिलाकर सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में पिंजौर थाने की पुलिस ने नानी समेत कई लोगों को राउंडअप किया है। वहीं आरोपी विजय, सतनाम और शरीफ के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने अपहरण पोक्सो एक्ट-6 की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। सूरजपुर निवासी तीनों आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।बयान दर्ज कराने के साथ कराई वीडियोग्राफी
पुलिस ने किशोरी का बयान दर्ज करवाने के साथ ही उसके बयानों की वीडियोग्राफी भी करवाई है। पिंजौर पुलिस थाने के थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच में पता चला कि किशोरी के साथ कई जगहों पर दुष्कर्म किया गया है। पुलिस पीड़िता को लेकर वहां पर गई है। साथ ही राउंडअप किए गए लोगों से सख्ती से पूछताछ चल रही है।पिंजौर थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि आरोपी शरीफ ही किशोरी को लेकर यमुनानगर गया था। नशीला पदार्थ खिलाकर उसने नाबालिगा से कई बार दुष्कर्म किया है। किशोरी के पिता ने आरोप लगाया कि किशोरी को लगातार नशीला पदार्थ खिलाने से उसकी दिमागी हालात अभी तक ठीक नहीं है। पुलिस की ओर से आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।