पाकिस्तानी सेना का विमान हुआ क्रेश पायलट समेत १७ लोगों की गयी जान

देश विदेश: पाकिस्तानी सेना का विमान ट्रेनिंग फ्लाइट के दौरान मंंगलवार सुबह रावलपिंडी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस हादसे में क्रू मेंबर और नागरिकों सहित कुल 17 लोगों की मौत हो गई है। ये जानकारी सेना द्वारा जारी बयान में कही गई है।मृतकों में दो पायलट भी शामिल हैं। जिनके नाम लेफ्टिनेंट कर्नल साकिब और लेफ्टिनेंट कर्नल वसीम हैं। वहीं 12 अन्य नागरिक इस हादसे में घायल हो गए हैं। विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद उसमें आग लग गई थी। बता दें रावलपिंडी राजधानी इस्लामाबाद से काफी करीब है। जहां पाकिस्तानी सेना का मुख्यालय स्थित है।
क्यूआर कोड के माध्यम से सरकार वाहनों के चोरी होने पर कसेगी लगाम
Pakistan: 17 people, including 5 crew members and 12 civilians have lost their lives after a Pakistan Army aircraft crashed near Mora Kalu in Rawalpindi, today. pic.twitter.com/qbcqhDlkY2
— ANI (@ANI) July 30, 2019
जिसमे एक इमारत आग की लपटों में घिरी हुई है। हालांकि अभी तक हादसे से कितना नुकसान हुआ है और विमान का मॉडल क्या था, इस बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है। सेना की संचार शाखा के बयान में कहा गया है कि सेना और नागरिकों की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। जिन्होंने आग को बुझाया और घायलों को अस्पताल तक पहुंचाया।