मिस्र की नील नदी में डूबे 18 लोगों की मौत

काहिरा। मिस्र की नील नदी में एक नाव के डूबने से उसमें सवार 18 लोगों की मौत हो गई। मिस्र के सरकारी टेलीविजन के मुताबिक, यह दुर्घटना काहिरा से लगभग 140 किलोमीटर दूर कफर-अल-शेख प्रांत में हुई।
कफर-अल-शेख के गवर्नर अल-सैयद नसर ने कहा कि यह दुर्घटना कफर-अल-शेख और बहेरा के बीच लोगों को ले जाते वक्त हुई। मिस्र की आधिकारिक समाचार एजेंसी एमईएनए के मुताबिक, नौका में 22 लोग सवार थे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बचाव दल अब भी लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं। हालांकि, दुर्घटना के कारणों के बारे में अभी पता नहीं चल पाया है।
नसर का कहना है कि जांच से ही पता चलेगा कि नौका अत्यधिक भार की वजह से डूबी या फिर खराब मौसम की वजह से। गौरतलब है कि जुलाई में भी नील नदी में नौका के दुर्घटनाग्रस्त होने से 31 लोगों की मौत हो गई थी।